स्कूलों के मर्जर को लेकर सांसद धर्मेंद्र यादव ने जताई नाराजगी

लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद धर्मेन्द्र यादव ने आजमगढ़ में स्कूलों के मर्जर को लेकर चिंता जताई है। उन्होने कहा कि सरकार के इस निर्णय से छात्रों और उनके अभिभावकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
धर्मेन्द्र यादव ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि उनके संज्ञान में आया है कि आजमगढ़ में 2706 विद्यालयों में से 329 विद्यालय चिन्हित किए गए हैं। जिनमें अभी तक 231 विद्यालयों को बंद करने और बाकी को बंद करने या पेयर करने के आदेश दिए गए हैं।
पत्र में कहा है कि सरकार के इस निर्णय से हजारों बच्चे और उनका परिवार प्रभावित होगा। इसलिए प्रशासन ये बताये कि यह कदम उठाने से पहले कितने बच्चों की के परिजनों से सहमति ली गई।
धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि, जिन स्कूलों के बच्चों को मर्ज किया जा रहा है वहाँ के कर्मचारियों को कहां नियुक्त किया गया है। इन सबका डेटा जिलाधिकारी से मांगा गया है।