Breaking News

स्टोक्स और बटलर की जगह राजस्थान रॉयल्स में शामिल लुईस और थॉमस

जयपुर,  इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और जोस बटलर के रिप्लेसमेंट के तौर पर ओशेन थॉमस और एविन लुईस आईपीएल 2021 के यूएई चरण के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल होंगे।

स्टोक्से ने जहां मानसिक स्वास्थ्य के मद्देनजर ब्रेक लिया है, वहीं बटलर ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला लिया है। स्टोक्स ने जुलाई में क्रिकेट से ब्रेक लेने की घोषणा की थी, जबकि बटलर भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैचों में खेलने के बाद अब अपनी पत्नी के पास चले गए हैं। वह सीरीज के आखिरी दो मैच भी नहीं खेलेंगे।

उल्लेखनीय है कि थॉमस ने अब तक चार आईपीएल मैचों में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए पांच विकेट लिए हैं, जबकि लुईस ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 16 मैचों में 430 रन बनाए हैं। फ्रेंचाइजी ने इससे पहले एंड्रयू टाय के स्थान पर दक्षिण अफ्रीकाई लेग स्पिनर और विश्व के नंबर एक टी-20 गेंदबाज तबरेज शम्सी को चुना था, जबकि जोफ्रा आर्चर की जगह पर ग्लेन फिलिप्स को लिया गया था। राजस्थान रॉयल्स फिलहाल सात मैचों में तीन जीत के साथ आईपीएल अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।