Breaking News

स्पाइस मनी से लेनदेन 1400 करोड़ के पार

नयी दिल्ली , वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी एवं डिजिस्पाइस की इकाई स्पाइस मनी ने 1400 करोड़ रुपये के लेनदेन के आंकड़ों को पार कर लिया है।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि एक लाख से ज्यादा उद्यमी बनाने और 1400 करोड़ रुपये के लेनदेन का प्रबंधन करते हुये अब तक 40 लाख से अधिक ग्राहकों को सेवायें दी गयी है। कंपनी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी समाधान का इस्तेमाल कर ग्राहक अनुकूल यूजर इंटरफेस और एप्लिकेशन का उपयोग कर सेवायें दे रही है।

बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में स्पाइस मनी के व्यापार का बड़ा हिस्सा आता है। इन राज्यों में स्पाइस मनी के उपयोग में बढोतरी हो रही है। कंपनी की सेवाओं में एईपीएसए मनी ट्रांसफर और एमपीओएस सेवाएं शामिल है।