स्पेस एक्स ने 23 स्टारलिंक इंटरनेट उपग्रह अंतरिक्ष में किए प्रक्षेपित

न्यूयॉर्क,  अमेरिकी निजी अंतरिक्ष कंपनी स्पेस एक्स ने 21 स्टारलिंक उपग्रहों को कक्षा में प्रक्षेपित किया। स्पेस एक्स के अनुसार, उपग्रहों को गुरुवार को पूर्वी समयानुसार सुबह 11:33 बजे फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से फाल्कन 9 रॉकेट से प्रक्षेपित किया गया।

प्रक्षेपण के कुछ ही समय बाद फाल्कन 9 का प्रथम चरण का बूस्टर वापस लौटा और अटलांटिक महासागर में तैनात एक ड्रोनशिप पर उतरा। स्पेस एक्स ने बाद में 21 उपग्रहों की तैनाती की पुष्टि की है। स्पेस एक्स के अनुसार गुरुवार की लिफ्टऑफ़ पहले चरण के बूस्टर के लिए 15वीं लांचिंग और लैंडिंग थी।

Related Articles

Back to top button