नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि केरल में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है और माकपा की अगुवाई वाली राज्य सरकार आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ कोई कार्रवाई इसलिए नहीं कर रही है, क्योंकि यह उसके लिए राजनीतिक तौर पर फायदेमंद है।
ईरानी ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब भाजपा ने तिरूवनंतपुरम के पास 34 साल के आरएसएस कार्यकर्ता राजेश की हत्या के बाद केरल की पी विजयन सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ईरानी ने कहा कि यह स्पष्ट है कि केरल की सरकार आरएसएस के कार्यकर्ताओं की हत्या पर कोई प्रभावी कार्रवाई इसलिए नहीं कर रही, क्योंकि यह उसके लिए राजनीतिक तौर पर फायदेमंद है।
यह शर्म की बात है कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। ईरानी के साथ भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव भी थे, जिन्होंने दावा किया कि पिछले 17 महीने में 17 से ज्यादा आरएसएस कार्यकर्ता मारे गए हैं। भाजपा की केरल इकाई ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली 6 अगस्त को राजेश के घर जाएंगे। वह इस मुद्दे पर प्रदेश भाजपा के नेताओं से भी चर्चा करेंगे। जेटली भाजपा के उन निगम पार्षदों के घर भी जाएंगे, जिन पर कथित तौर पर माकपा के कार्यकर्ताओं ने पिछले हफ्ते हमला किया था।