Breaking News

स्मृति ईरानी ने दिल्ली में किया रोड शो

नयी दिल्ली,  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को दिल्ली में रोड शो किया और दावा किया कि भाजपा सभी सातों सीटें जीतेगी।

चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल के समर्थन में श्रीमती ईरानी ने दिल्ली के अशोक विहार के राम लीला ग्राउंड से एक रोड शो में हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा को तीसरी बार सरकार बनाने का अवसर देने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की।

श्रीमती ईरानी ने इस अवसर पर कहा कि दिल्ली के लोग तीसरी बार भी राष्ट्रसेवक नरेंद्र मोदी की गारंटी पर विश्वास करते हुए लोककल्याण के संकल्प एवं विकास की राजनीति जैसे विषयों के आलोक में ऐतिहासिक मतदान करेंगे।