स्मृति ईरानी पर विवादित बयान को लेकर कांग्रेस नेता के खिलाफ एफआईआर

सोनभद्र,  केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ दिये गये विवादित बयान से खफा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक नेता ने कांग्रेस के प्रदेश इकाई के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है।

दरअसल, सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय सोनभद्र आये हुए थे। उन्होने केन्द्रीय मंत्री एवं अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी के सम्बंध में कहा कि वो अमेठी में आती हैं और लटके झटके दिखाकर चली जाती हैं।

श्री राय के बयान से नाराज सोनभद्र भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष पुष्पा सिंह ने राबर्ट्सगंज कोतवाली में एक प्राथमिक दर्ज करायी है। पुष्पा सिंह ने कोतवाली में दिये तहरीर में बताया कि कांग्रेस नेता ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के विरूद्ध बेहद अपमानजनक टिप्पणी की है। उनका यह कथन हम महिला बहनों के लिए बेहद अशोभनीय है और कांग्रेस की निराशावादी दृष्टिकोण का परिचायक है।
राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस धारा 354(क), 501 व 509 के तहत प्राथमिक दर्ज कर मामले की जांच में कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button