स्वतंत्रता दिवस से पहले माक ड्रिल से हडकंप

जम्मू,  स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू के बाहरी इलाके कुंजवानी में आज सेना और पुलिस के माक ड्रिल से पहले कुछ संदिग्ध लोगों के देखे जाने की सूचना मिलने से हडकंप मच गया। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि सेना को सुबह सूचना मिली कि कुंजवानी में एक कान्वेंट स्कूल के पास तीन संदिग्ध लोग देखे गए हैं । सूचना मिलते ही सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।

जम्मू -कठुआ-सांबा रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक अशकूर वानी ने बताया कि स्वाधीनता दिवस के मद्देनजर तकरीबन पांच जगहों पर माक ड्रिल किया गया है। अधिकारी के अनुसार कुंजवानी में भी माक ड्रिल होना था । इसी बीच सेना को सूचना मिली कि इलाके में कुछ संदिग्ध देखे गए हैं। डीआईजी के अनुसार सेना और पुलिस को तलाशी के दौरान कोई नहीं मिला है। वानी के अनुसार सबकुछ ठीक है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

Related Articles

Back to top button