बगलकोट,कर्नाटक में बगलकोट के शिरोल गांव के पास शुक्रवार तड़के एक कार और रोडवेज बस की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि बस बेलगावी से मुधोल के रास्ते कलबुर्गी की ओर जा रही थी। गन्ने से भरे ट्रैक्टर से आगे निकलने की होड़ में कार दूसरी दिशा से आ रही बस से टकरा गयी।
इस हादसे में मारे गए मृतकों की पहचान हनमंता, रियाज, बलप्पा, और सिद्दारामैया के रूप में की गयी है। यह सभी लोग जामखांडी तालुक के गोथे और काजी बीलागी गांव के निवासी थे।मुधोल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।