
सदन समवेत होते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की लेकिन विपक्ष के कुछ सदस्य पोस्टर लेकर नारेबाजी करने लगे। शोरशराबे के बीच अध्यक्ष ने कहा कि सदन में पोस्टर लहराने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उन्होंने इस मामले में संसदीय कार्य मंत्री से प्रस्ताव लाने का आग्रह किया ताकि सदन में पोस्टर लाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
श्री बिरला ने कहा कि यह तरीका ठीक नहीं है। प्रश्नकाल महत्वपूर्ण समय है। उन्होंने सदस्यों से सदन चलाने में सहयोग करने का आग्रह किया लेकिन हंगामा नहीं रुका जिसकी वजह से सदन की कार्रवाई बारह बजे तक स्थगित कर दी गई।