‘हनुमान दा दमदार’ में संवाद अदा करेंगे मकरंद

मुंबई, वरिष्ठ अभिनेता मकरद देशपांडे आगामी एनिमेशन फिल्म ‘हनुमान द दमदार’ में विश्रवा मुनि के किरदार को अपनी आवाज देंगे। यह एनिमेशन फिल्म मई में रिलीज होगी, जिसमें विश्रवा मुनि का किरदार नकारात्मक छवि वाला होगा। रुचली नारायण के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान जहां हनुमान के किरदार को अपनी अवाज दे रहे हैं, वहीं इस फिल्म में रवीना टंडन, जावेद अख्तर, कुणाल खेमू और विनय पाठक जैसे मंजे हुए अभिनेताओं की आवाज में संवाद सुनने को मिलेंगे। आर. ए. टी. फिल्म्स प्रोडक्शन के तहत निर्मित ‘हनुमान द दमदार’ 19 मई को रिलीज होगी। मकरंद इससे पहले हिंदी फिल्म ‘प्रतिछाया’ में दिखाई दिए थे। इसके अलावा, वह मलयालम फिल्म ‘पुलिमुरुगन’ में भी नजर आ चुके हैं।

Related Articles

Back to top button