हमारे खिलाड़ियों को खुद को मानसिक रूप से तैयार करना होगा :कोएत्जर

शारजाह, स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्जर ने अफगानिस्तान से कल मिली 130 रन की बड़ी हार के बाद कहा कि साफ तौर पर यह हमारे लिए एक अच्छा दिन नहीं था।

कोएत्जर ने मैच के बाद कहा,”गेम के इस स्टेज तक पहुंचने के लिए हमने काफ़ी बढ़िया क्रिकेट खेला है। मैं चाहता हूं कि हमारे खिलाड़ी होटल में वापस जाएं और खुद को मानसिक रूप से अगले मैच के लिए बेहतर तरीके से तैयार करें। मुझे विश्वास है कि अगले मैच में हमारे खिलाड़ी बढ़िया प्रदर्शन करेंगे।”

कप्तान ने कहा,”पिच थोड़ा ट्रिकी था और अफ़ग़ानिस्तान की टीम भी बेहतरीन है। हमारे गेंदबाज़ों ने फ़ील्ड उनके बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ बढ़िया तरीके से संघर्ष किया। वॉट ने ख़ास तौर पर बढ़िया गेंदबाज़ी की।

Related Articles

Back to top button