हरदोई हादसे में पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया शोक

लखनऊ,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुई सड़क दुर्घटना पर शोक जताया है और मृतकों के परिजनो के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया “ हरदोई में हुयी सड़क दुर्घटना मन को व्यथित करने वाली है। इसमें कई परिवारों ने अपनों को खो दिया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।”
प्रधानमंत्री ने पीएम रिलीफ फंड से मृतक आश्रितों को दो दो लाख रुपये और घायलाें को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई सड़क हादसे पर दुख व्यक्त करते हुये शाेक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। श्री योगी ने एक्स पर लिखा “ जनपद हरदोई में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने और घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

गौरतलब है कि हरदोई के बिलग्राम में बुधवार दोपहर एक सड़क हादसे में 11 लोगों की मृत्यु हो गयी थी। हादसे में चार लोग घायल हुये है जिनकी हालत चिंताजनक बनी हुयी है।

Related Articles

Back to top button