नई दिल्ली, रोहतक में जाट आरक्षण उग्र रुप लेता जा रहा है। रोहतक में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई फायरिंग हुई। हरियाणा में हिसंक हो रहे जाट आंदोलन को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात की। टीवी रिपोर्ट्स की मानें तो 1 व्याक्ति के मारे जाने और 6 लोग घायल होने की भी खबर है। यही नहीं प्रदर्शनकारियों ने 6 गाड़ियों में आग भी लगा दी। यह भी खबर आ रही है कि हरियाणा के मंत्री कैप्टन अभिमन्यू के घर को जलाने की कोशिश भी की गई और उनकी कार को आग लगा दी। इससे पहले हरियाणा के बीजेपी इंचार्ज अनिल जैन ने कहा कि प्रदर्शनकारियों से मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग की जिसमें एक व्यक्ति क मौत हो गई है। हरियाणा में हिसंक हो रहे जाट आंदोलन को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात की। इससे पहले हरियाणा के बीजेपी इंचार्ज अनिल जैन ने कहा कि प्रदर्शनकारियों से मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग की जिसमें एक व्यक्ति क मौत हो गई है।इससे पहले आंदोलन के हिंसक हो जाने के कारण स्थानीय प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पहले रोहतक और झज्जर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। वहीं, टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, पूरे राज्य में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इससे पहले गुरुवार को पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों ने रोहतक शहर की सड़कों को आरक्षण की मांग को लेकर घेरे बैठे आंदोलनकारियों से मुक्त कराने के लिए फ्लैग मार्च किया। उधर, रोहतक में अदालत परिसर के बाहर कारोबारियों और वकीलों की तीखी झड़प हो गई, जिसमें कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिला अदालत के वकील अदालत परिसर के बाहर ओबीसी श्रेणी में जाट समुदाय को शामिल नहीं किए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे कि उसी समय शहर के कारोबारी जुलूस की शक्ल में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गयी और तनाव बढ़ गया। पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इस दौरान अज्ञात लोगों ने कुछ मोटरसाइकिलों को आग लगा दी और पथराव किया। रोहतक शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। उधर, चंडीगढ़ में शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की एक आपात बैठक में इस संबंध में फैसला किया। मुख्यमंत्री ने जारी आंदोलन से उत्पन्न हालात की भी समीक्षा की। कैबिनेट की बैठक के बाद कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने बताया कि प्रशासन और पुलिस किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं और सरकार ने हालात से निपटने के लिए सभी विकल्प खुले रखे हैं। हरियाणा में जाट आरक्षण के लिए चल रहे आंदोलन के समर्थन में उत्तर प्रदेश के जाट भी आंदोलन को कमर कस चुके हैं। प्रदेश में आंदोलन की शुरुआत शुक्रवार 19 फरवरी से दिल्ली-यूपी के अप्सरा बार्डर पर चक्का जाम से होगा। 20 को शामली में हाईवे जाम होगा, 21 को हापुड़ व 23 को अमरोहा के काफूरपुर में रेलवे ट्रैक पर कब्जा करके जाट आरक्षण की हिमायत में बिरादरी खड़ी होगी। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गुरुवार को अमरोहा पहुंचकर संगठन पदाधिकारियों से मुलाकात की, जिम्मेदारियां भी सौंपी। मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि हरियाणा सरकार की मनमानी सिर के ऊपर पहुंच चुकी है। शांतिपूर्वक मांग की अनदेखी के बाद आंदोलन का रास्ता अपनाया है। दो दिन में पूरा हरियाणा आंदोलन की गिरफ्त में होगा। समर्थन में यूपी के जाट भी उतरेंगे। दिल्ली-यूपी के अप्सरा बार्डर पर 19 फरवरी को यूपी के जाट चक्का जामकर धरने पर बैठेंगे। 20 को शामली के जाटों ने सभी मार्ग व हाईवे जाम करने की तैयारी कर ली है।