Breaking News

 ‘हर घर जल’ योजना का लोकार्पण, 1500 से अधिक लोगों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

जालौन, उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में रविवार को विकासखंड नदीगांव के ग्राम महतवानी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नलकूप आधारित पेयजल योजना का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा तथा कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी मौजूद रहे।

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गांव में पहुंचकर शुद्ध पेयजल का सेवन कर उसकी गुणवत्ता की जांच की तथा ग्रामीणों से संवाद कर योजना की उपयोगिता के बारे में जानकारी ली। इस योजना से ग्राम महतवानी की 1500 से अधिक आबादी को घर-घर शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो गई है।

यह योजना केवल महतवानी तक सीमित नहीं है, बल्कि नदीगांव विकासखंड के अन्य ग्रामों जैसे कैलारी, धंजा, बंगरा, माधौगढ़, रूरा सिरसा, रवा, डीहा, अर्जुनपुरा, भकरोल, कुर्रा, गीधवासा, बओली, परासानी और खजुरी में भी क्लोरीनेशन युक्त पेयजल आपूर्ति शुरू हो चुकी है।
जलशक्ति मंत्री ने कहा कि यह प्रधानमंत्री के ‘हर घर जल’ संकल्प को साकार करने की दिशा में एक अहम कदम है।