हर मैच में अपनी छाप छोड़ना चाहता हूं: शार्दुल ठाकुर

मुम्बई, टाटा आईपीएल में अब तक गेंद और बल्ले के साथ अहम योगदान देने वाले दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने कहा है कि वह हर उस मैच में अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं, जिसका वह हिस्सा होंगे।

ठाकुर ने कहा, “टीम के अंदर का माहौल काफी अच्छा है। टीम में बहुत सारे युवा खिलाड़ी हैं और हम सभी दोस्त हैं। इसका कारण यह है कि हम काफी समय से साथ खेल रहे हैं। मैं हर उस मैच में अपना प्रभाव छोड़ना पसंद करुंगा, जिसका मैं हिस्सा रहूंगा और यही कारण है कि मैं बहुत सारी ऊर्जा के साथ खेलता हूं।”

ठाकुर ने टी20 मुकाबलों में ऑलराउंडरों के महत्व के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “हमारी बल्लेबाजी में काफी गहराई है। आपके पास अगर अधिक ऑलराउंडर हैं तो फिर टी20 के लिहाज से आपकी टीम उतनी ही सशक्त है। अगर हम ऊपरी क्रम पर तेजी से विकेट खो देते हैं, तो 6, 7 और 8 नम्बर पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है।”

ऑलराउंडर ने आगे कहा, ” हमारी टीम सही दिशा में है। हमारे हेड कोच रिकी पोंटिंग ने हमेशा हमें अपना स्वाभाविक खेल खेलने की सलाह देते हैं। हालात चाहे कैसा भी हो, कोच ने हमेशा अपनी ताकत के अनुरूप ही खेलने को कहा है। कोच चाहते हैं कि ऐसा करते हुए हम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करें और यही कारण है कि हम टीम के लिए जी-जान लगा देते हैं। ”

एक क्रिकेटर के रूप में उन्हें क्या पसंद है, ठाकुर ने इस पर भी बात की। ठाकुर ने कहा, “मैं क्रिकेट खेलने का आनंद लेना चाहता हूं। मैंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है इसलिए मैं खुद को किसी भी तरह के दबाव में नहीं रखना चाहता। यहां तक कि जब दर्शक विपक्षी टीम के समर्थन में नारे लगाते हैं तो भी मैं उन परिस्थितियों का लुत्फ उठाना चाहता हूं।”

टाटा आईपीएल के अपने अगले मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना 16 अप्रैल, को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा।

Related Articles

Back to top button