हवाई उड़ानों की संख्या में आई भारी गिरावट

नयी दिल्ली, घरेलू मार्गों पर हवाई यात्रियों की संख्या में मंगलवार को वृद्धि हुई जबकि उड़ानों की संख्या घटकर 700 के नीचे आ गई।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को 694 उड़ानों में 47,537 यात्रियों ने सफर किया। इससे पहले सोमवार को 714 उड़ानों में 47,028 लोग अपने गंतव्यों को रवाना हुये थे।

महामारी की दूसरी लहर के कारण 18 मई को यात्रियों की संख्या घटकर 40 हजार से नीचे रह गई थी लेकिन इसके बाद इसमें कुछ सुधार हुआ है।

पिछले साल 25 मार्च से दो महीने के लिए देश में नियमित यात्री उड़ानें पूरी तरह बंद रही थीं। उसके बाद 25 मई 2020 से घरेलू मार्गों पर नियमित उड़ानें दुबारा शुरू की गई थीं। इस साल फरवरी तक हर महीने यात्रियों की संख्या पिछले महीने की तुलना में बढ़ी थी जबकि इसके बाद लगातार तीन महीने इसमें गिरावट आई है।