हवाई हमले में 13 लोगों की मौत

साना, अमन के उत्तरी प्रांत साडा में किसानों को लेकर जा रहे एक वाहन पर सऊदी अरब के नेतृत्व वाली सेना के हवाई हमले में कम से कम 13 लोग मारे गये।

स्थानीय चिकित्सा अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा, “साडा जिले में खेतों के पास एक सड़क पर फल उत्पादकों के एक वाहन पर सोमवार दोपहर हवाई हमला हुआ। इस घटना में मारे गये लोगों में चार बच्चे भी शामिल हैं।”

इस बीच हौती विद्रोहियों द्वारा संचालित अल मसीरा टीवी के अनुसार सऊदी अरब के नेतृत्व वाली सेना ने साडा में सोमवार को वाहन को लक्षित कर के दो हवाई हमले किये, जिसमें चार बच्चों सहित 13 लोग मारे गये। अरब गठबंधन ने अभी तक हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

Related Articles

Back to top button