Breaking News

आतंकवादी हमले में तीन सैनिकों की मौत, पांच घायल

बमाको, माली के मध्य भाग में एक सैन्य इकाई पर आतंकवादी हमले में कम से कम तीन सैनिकों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये। सेना ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि आतंकवादी दो सैन्य वाहन भी लेकर फरार हो गये।

माली की स्थिति अगस्त के अंत में एक सैन्य तख्तापलट के बाद काफी हद तक अस्थिर हो गयी है। यह तख्तापलट बमाको के पास केटी सैन्य अड्डे में शुरू हुआ थी। विद्रोहियों ने राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता, प्रधानमंत्री बाउबौ सिसे और कुछ अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को हिरासत में ले लिया था। श्री कीता द्वारा अपने इस्तीफे और संसद को भंग करने की घोषणा किये जाने के बाद उन्हें इलाज के लिए देश छोड़ने की अनुमति दी गयी।