कराची, इंग्लैंड में चल रहे आईसीसी महिला विश्व कप में पाकिस्तान टीम को अपने सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जब पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड से हारकर वापस अपने मुल्क लौटी तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके लिए ट्रांसपोर्ट की कोई सुविधा नहीं की। महिला क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट से बाहर होकर घर लौटी पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेने के लिए एयरपोर्ट पर कोई नहीं आया। यहां तक कि एक महिला क्रिकेटर को उनके पिता बाइक पर बिठाकर ले जाते हुए नजर आए।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमेन महिला टीम से बेहद नाराज है और वे टीम में जल्द ही फेरबदल करेंगे। टीम में पिछले कुछ टाइम से जो भी खराब प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें बाहर निकाला जाएगा और उनकी जगह नए यंग टैलेंट को मौका दिया जाएगा। विश्व कप मे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के घटिया प्रदर्शन को लेकर अब टीम में बहुत बड़े बदलाव होने की संभावना है। यहां तक कि कप्तान सना मीर से कप्तानी छिनी जा सकती है। वहीं महिला कोच सबिह अजहर को उनके पद से बर्खास्त किया जा सकता है।