हिमाचल में आने वाले दिनों मौसम का मिजाज बदलने के आसार

शिमला, हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से आने वाले दिनों में मौसम बदलने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में आने वाले दिनों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है और शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार तलहटी और मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहा, जबकि ऊपरी इलाकों में इसमें थोड़ी सुधार हुआ। कुछ जगहों पर कड़ाके की ठंड की स्थिति बनी रही।

मौसम विभाग के मुताबिक कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि टैबो में शून्य से 6.7 डिग्री सेल्सियस , कल्पा में शून्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस, सेओबाग में शून्य डिग्री सेल्सियस , भुंतर और मनाली में 1.2 डिग्री सेल्सियस , बर्थिन में 1.3 डिग्री सेल्सियस , सोलन में 1.7 डिग्री सेल्सियस, हमीरपुर में 1.9 डिग्री सेल्सियस, सुंदरनगर और पालमपुर में 2.0 डिग्री सेल्सियस, मंडी में 2.9 डिग्री सेल्सियस, ऊना में 3.0 डिग्री सेल्सियस, कांगड़ा में 3.8 डिग्री सेल्सियस , शिमला में 4.4 डिग्री सेल्सियस , धर्मशाला में 5.8 डिग्री सेल्सियस, और पांवटा साहिब में 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

शिमला, मनाली और कुफरी सहित ज़्यादातर टूरिस्ट जगहों पर तेज़ धूप रही, जिससे दिन में मौसम काफ़ी सुहावना रहा। कई जगहों पर अधिकतम तापमान सामान्य से ज़्यादा रहा, जिसमें बजौरा और पोंटा साहिब में सबसे ज़्यादा 25 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान तापमान सामान्य से ज़्यादा रहने का अनुमान लगाया है। इसके बाद मौसम खराब हो सकता है। विभाग ने शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें कुछ जगहों पर भारी बारिश और बर्फ़बारी की चेतावनी दी गई है। विभाग ने कहा कि “ऊपरी पहाड़ियों पर हल्की से मध्यम स्तर का हिमपात हो सकता है, जबकि मध्य और निचली पहाड़ी ज़िलों में बारिश होने का अनुमान है।”

विभाग ने कहा है कि खराब मौसम 28 जनवरी तक जारी रहने की उम्मीद है। इस पूर्वानुमान से राहत की उम्मीद जगी है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन महीनों से लंबा सूखा पड़ा है। इस दौरान 99 से 100 प्रतिशत बारिश की कमी दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आने वाली बारिश से ऊपरी इलाकों में बर्फ़बारी हो सकती है और पूरे राज्य में सर्दियों में होने वाली बारिश में सुधार हो सकता है।

Related Articles

Back to top button