जम्मू, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में गोवंश के पशुओं की तस्करी में कथित तौर पर शामिल एक व्यक्ति को जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने आज बताया कि आरोपी मोहम्मद आमीन राजौरी के बधून गांव का रहने वाला है और जिले में उसके खिलाफ और भी कई मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि गोवंश तस्करी में शामिल रहकर वह शांतिपूर्ण माहौल के लिए खतरा बन रहा था जिसके कारण अधिकारियों ने उसे हिरासत में लिया। आरोपी को जम्मू के केंद्रीय कारावास में रखा गया है। हफ्तेभर पहले भी एक गोवंश तस्कर को हिरासत में लिया गया था।