Breaking News

हिस्ट्रीशीटर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज के सोथरा चौराहे के निकट शनिवार शाम कार सवारों ने बाइक सेे घर लौट रहे हिस्ट्रीशीटर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी और गाड़ी छोड़कर फरार हो गये।

थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव नगला गुलाल निवासी कमलेश (48) पुत्र जय श्रीराम यादव किसी कार्य से बाजार करने सिरसागंज आया था। वह काम समाप्त कर बाइक द्वारा घर लौट रहा था। वह थाना सिरसागंज के सोथरा चौराहे के समीप पहुंचा ही था, तभी कार सवारों ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी , जिसके कारण वह बाइक सहित जमीन पर गिर गया।उसकी बाइक कार के नीचे फंस गयी।

इसी बीच कार में सवार लोग नीचे उतर आये और कमलेश पर फरसा से वार करते हुए तमंचे से फायरिंग कर दी, जिससे कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, हमलावर कार छोड़कर फरार हो गये। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मौके पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गयी।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह, सीओ सिरसागंज प्रवीन कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। पुलिस के अनुसार मृतक अपराधी किस्म का था, जिसकी हिस्ट्रीशीट भी खुली हुई है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कमलेश हत्याकांड के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के भाई द्वारा आरोपी चौव सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। चौव सिंह वहीं घटनास्थल के पास ही रहता है‌। आरोपी पक्ष के साथ कमलेश के परिवार की पुरानी रंजिश चली आ रही है।‌ आरोपी पक्ष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा चार टीमों का गठन कर दिया गया है आरोपी की शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी।