शिमला, भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल रमन धवन ने हरी झंडी दिखाकर दुनिया की सबसे जटिल ट्रैक साइकिलिंग रैलियों में शुमार हीरो एमटीबी हिमालया रैली के 12वें संस्करण की शुरुआत की। आठ चरणों में हिमालय की दुरूह मार्ग से होते हुए यह रैली 650 किलोमीटर का रास्ता तय कर धर्मशाला में संपन्न होगी। 12 लाख रुपये से अधिक ईनामी राशि वाले एशिया के सबसे चुनौतीपूर्ण हीरो एमटीबी हिमालया रैली के 12वें संस्करण में हिस्सा लेने वाले देश-विदेश के राइडर मुख्यतः पांच कैटेगरी में हिस्सा लेंगे- मेन सोलो, वुमेन सोलो, मास्टर्स सोलो, ग्रैंड मास्टर्स सोलो, टीम ऑफ टू। ग्रैंड मास्टर सोलो कैटेगरी को पहली बार इस प्रतियोगिता में शामिल किया गया है। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ भारतीय राइडर को अलग से पुरस्कृत किया जाएगा और एक राइडर को ओवरऑल विनर घोषित किया जाएगा। रैली के पहले दिन 86 किलोमीटर, दूसरे दिन 90 किलोमीटर, तीसरे दिन 82 और चौथे दिन 88 किलोमीटर की दूरी तय होगी। पांचवां दिन विश्राम का होगा। इसके बाद छठे दिन रैली 82 किलोमीटर, सातवें दिन 94 किलोमीटर, आठवें दिन 88 किलोमीटर और नौवें दिन 76 किलोमीटर की दूरी तय कर धर्मशाला पहुंचेगी। इस अवसर पर रैली का आयोजन करने वाली हिमालयन एडवेंचर स्पोर्ट्स एंड टूरिज्म प्रोमोशन एसोसिएशन (हस्तपा) के अध्यक्ष मोहित सूद ने कहा की रेस का मौजूदा संस्करण अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण रेस होगा। मोहित ने कहा, हमारे पास जो टीरेन है, जो हमारे पास इंफ्रास्ट्रक्च र है ट्रैक साइकिलिंग के लिए पूरी दुनिया में ऐसा इंफ्रास्ट्रक्च र कहीं और नहीं है। पिछले 12 संस्करण के दौरान हमारे पास एक अच्छा टैलेंट पूल विकसित हो गया है और हमारा लक्ष्य आने वाले समय में भारत में कम से कम एक विश्व चैम्पियन तैयार करना।