हुमा कुरैशी ने शेयर किया महारानी 2 का बीटीएस वीडियो

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने अपनी वेबसीरीज महारानी 2 का बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

हुमा कुरैशी ने ‘महारानी 2’ का फनी बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। हुमा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “कौन कहता है कि एक इंटेंस सीरीज को एक इंटेंस एटमॉस्फियर की जरूरत होती है। मेरा मानना है कि एक फनी टीम साथ में अच्छा काम करती है।”

हुमा वीडियो में अलग-अलग लोकेशन पर शूट करती दिख रही हैं। वीडियो में हुमा को अपनी टीम के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। ‘महारानी 2’ एक पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज है। इस सीरीज का पहला सीजन वर्ष 2021 में जबकि दूसरा सीजन 25 अगस्त 2022 को सोनी लिव पर स्ट्रीम किया गया था।