हेरिसन-माइकल की जोड़ी ने जीता फ्रेंच ओपन युगल का खिताब

 पेरिस,  रेयान हेरिसन और माइकल वीनस ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग का खिताब जीता है। हेरिसन-माइकल का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है।  अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी हेरिसन और न्यूजीलैंड के माइकल की जोड़ी ने पुरुष युगल वर्ग के खिताबी मुकाबले में सेंटियागो गोंजालेज और डोनाल्ड यंग की जोड़ी को दो घंटे 14 मिनट में 7-6 , 6-7 , 6-3 से मात दी। मैच के बाद एक बयाान में हेरिसन ने कहा, आप हर समय ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना देखते हैं और एक बच्चे की तरह इसके लिए प्रार्थना करते हैं।

ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीतने वाले खिलाड़ी आपके आदर्श होते हैं। ऐसे लम्हों में आप उनमें खुद की छवि देखते हैं। यह सपने जैसा लग रहा है। हेरिसन ने कहा, माइकल मेरे परिवार का हिस्सा रहे हैं। मेरे लिए वह एक भाई जैसे हैं। उन्होंने ही मुझे ड्राइविंग और कई चीजें सिखाईं। हमेशा से एकल वर्ग में खेलने वाले हेरिसन को आशा है कि उन्हें युगल वर्ग में ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से काफी लाभ मिलेगा।

Related Articles

Back to top button