हेल्थ कॉन में जुटेंगे देश के जाने माने डाक्टर

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के संगम नगरी प्रयागराज में रविवार 26 अक्टूबर को देशभर के जाने-माने डॉक्टरों का जमावड़ा लगेगा।
इलाहाबाद नर्सिंग होम्स और प्राइवेट डॉक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से हेल्थ कॉन 2025 का आयोजन किया जा रहा है।
मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर प्रीतम दास ऑडिटोरियम में हेल्थ कॉन 2025 का शुभारंभ सुबह 9:00 बजे होगा। इसमें चिकित्सा विज्ञान की आधुनिक तकनीकों को लेकर तीन सेशन में 9 लेक्चर आयोजित होंगे। इसमें खास तौर पर रोबोटिक सर्जरी, मेडिको लीगल में आने वाली समस्याओं पर चर्चा होगी।
हेल्थ कॉन 2025 का उद्देश्य है कि प्रयागराज के डॉक्टरों को चिकित्सा विज्ञान की आधुनिक तकनीक की जानकारी हो सके। हेल्थ कॉन 2025 के आयोजक सचिव डॉ बी बी अग्रवाल के मुताबिक हेल्थ कॉन 2025 में नई दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी और सूरत से विशेषज्ञ चिकित्सक शिरकत करने आ रहे हैं। शाम 6:00 तक इसका आयोजन होगा।
आयोजक सचिव डॉ बी बी अग्रवाल के मुताबिक कॉन्फ्रेंस में खासतौर पर हार्ट की बीमारियों, रोबोटिक सर्जरी, ब्लड ट्रांसफ्यूजन के विषयों पर चर्चा होगी। इसमें दो ओरेशन भी आयोजित किए जाएंगे। डॉ अंजू गुप्ता ओरेशन और डॉ राज किशोर अग्रवाल ओरेशन का आयोजन किया जाएगा।




