हैरी पॉटर से सुलझेंगी कानून की उलझनें

नयी दिल्ली, कोलकाता की नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिकल साइंसेज  के छात्रों के लिए जादुई यथार्थवाद से भरे अनोखे उपन्यास हैरी पॉटर के चरित्रों के तर्कों एवं घटनाओं के आधार पर एक ऐसा अनूठा पाठ्यक्रम तैयार किया गया है ताकि वे जेके रॉलिंग की इस कृति में वर्णित आभासी जगत की बातों से वास्तविक संसार की कानूनी उलझनों को समझ एवं सुलझा सकें।

’’एन इंटरफेस विट्वीन फैंटेसी फिक्शन लिटरेचर एडं लॉ: स्पेशल फोकस ऑन रॉलिंग्स पॉटरवर्स’’ नाम का ये पाठ्यकम बीए एलएलबी  के चतुर्थ एवं पंचम वर्ष के छात्रों के लिए विकल्प के तौर पर बनाया गया है।

इसे सहायक प्रोफेसर शौभिक कुमार गुहा ने तैयार किया है। उन्होंने बताया कि यह पाठ्यक्रम प्रयोगधर्मिता से प्रेरित है और ये न केवल विधि के विद्यार्थियों अपितु अध्यापकों के अध्ययन अध्यापन में भी सरसता प्रदान करेगा। इस पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्र पूरी तरह से एक नवीन पृष्ठभूमि में विधि के सिद्धांतों को समझेंगे।

Related Articles

Back to top button