मुंबई, बॉलीवुड के माचो मैन जॉन अब्राहम हॉलीवुड फिल्म द ट्रांसपोर्टर के रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं। जॉन अब्राहम इस समय एक के बाद एक शानदार फिल्में कर रहे हैं।
हाल में उनकी फिल्म ‘बाटला हाउस’ रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। जॉन अपनी अगली फिल्म ‘पागलपंती’ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं और संजय गुप्ता की अगली फिल्म ‘मुंबई सागा’ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। इसके साथ ही अब चर्चा है कि जॉन अब्राहम एक हॉलीवुड रीमेक फिल्म द ट्रांसपोर्टर में नजर आने वाले हैं।
जॉन अब्राहम से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा,“ हां इसको लेकर बात चल रही है, मैं ये नहीं कहूंगा कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है, लेकिन इसके बारे में ज्यादा नहीं बता सकता हूं।”
अपनी अगली फिल्म ‘पागलपंती’ के बारे में बात करते हुए जॉन ने कहा,“ इस फिल्म में काम करना काफी मजेदार था और मुझे लंबे अरसे बाद अरशद वारसी के साथ काम करके काफी अच्छा लगा। अनीस बज्मी के साथ मेरी पिछली फिल्म ‘वेलकम बैक’ थी और अब हम दोबारा साथ काम कर रहे हैं।