Breaking News

आरएमएम सदस्य अन्य राजनीतिक दल में शामिल होने के लिए स्वतंत्र हैं

चेन्नई, अभिनेता रजनीकांत के राजनीति में प्रवेश नहीं करने के फैसले पर पुनर्विचार से इंकार किये जाने के बाद रजनी मक्कल मंदरम(आरएमएम) ने सोमवार को कहा कि संगठन के सदस्य अपनी इच्छानुसार किसी राजनीतिक दल में शामिल होने के लिए मुक्त हैं।

आरएमएम प्रशासक वी एम सुधाकर ने यहां एक बयान में कहा कि सदस्य आरएमएम छोड़ने के बाद अन्य राजनीतिक दल में शामिल होने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि सदस्य अगर दूसरे राजनीतिक दल में जाते हैं तो भी उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि रजनीकांत के प्रशंसक आरएमएम के सदस्य थे।

उल्लेखनीय है कि राजनीति में प्रवेश तथा 2021 में नये राजनीतिक दल का गठन किये जाने की घोषणा के बाद रजनीकांत ने अप्रत्याशित रूप से यू-टर्न लिया और अपने स्वास्थ्य एवं कोरोना महामारी के परिप्रेक्ष्य में राजनीतिक दल नहीं बनाने की बात कही। उनके प्रशंसकों ने विरोध जताते हुए अभिनेता से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया , लेकिन निर्णय पर अडिग रजनीकांत ने उनसे ऐसे विरोध अथवा प्रदर्शन न करने की अपील की है।