मुंबई , बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी वाली फिल्म 102 नॉट आउट ने 50 करोड़ की कमाई कर ली है।
उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की सुपरहिट जोड़ी वाली फिल्म 102 नॉट ऑउट ने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है।
विज्ञापन सहित इस फिल्म की लागत 34 करोड़ रुपए थी। सैटेलाइटए डिजिटलए म्यूजिक राइट्स बेचकर इसने 28 करोड़ रुपए हासिल कर लिए। विदेश में भी इसने बढ़िया किया। यह उन फिल्मों में से थी जो पहले दिन कम कमाती है और तारीफों के दम पर लंबी चलती है। लंबे समय बाद अमिताभ.ऋषि की जोड़ी बड़े परदे पर लौटी हैं।
ये उनकी 27 साल बाद वापसी है। 102 नॉट आउटश् बुजुर्ग बाप.बेटे की कहानी हैए जिसमें अमिताभ पिता और ऋषि बेटे की भूमिका में हैं। सौम्या जोशी के नाटक पर आधारित यह फिल्म न सिर्फ़ हर तरह के इमोशन को परिभाषित करती है बल्कि यह एक फन स्टोरी भी है। फिल्म में 75 साल के बेटे की भूमिका निभा रहे ऋषि कपूर अमिताभ के साथ फिर से स्क्रीन शेयर कर बेहद खुश हैं।