Breaking News

उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधित पशु का 103 किलो मांस बरामद,दो गिरफ्तार

arest
arest

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश की आज़मगढ़ जिला पुलिस ने गंभीरपुर क्षेत्र से आज गोमांस के कारोबार का खुलासा करते हुए पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया जबकि चार आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पशुवध स्थल से स्कार्पियो पर लदा 103 किलोग्राम गोमांस और पशु वध में प्रयुक्त चाकू आदि बरामद किये गये।

सूत्रों के अनुसार गंभीरपुर पुलिस ने चिउटहीं गांव में अवैध रूप से चल रहे बूचड़खाने के बारे में जानकारी मिली। सूचना पर रणनीति के तहत गंभीरपुर पुलिस चौकी प्रभारी बृजेश सिंह के नेतृत्व में चिउटहीं निवासी जाहिद के अहाते में छापेमारी की गई। पुलिस देख वहां मौजूद मांस कारोबारी भागने लगे। पुलिस ने मौके से पुलिस ने हैदर अली और उसके पुत्र मोहम्मद सैफ को गिरफ्तार कर वहां खड़े स्कार्पियो वाहन से103 किलोग्राम गोमांस तथा वध में प्रयुक्त औजार बरामद किए गये।

उन्होंने बताया कि मौके से नायब अली ,नूर आलम ,कासिम और एखलाक उर्फ लख्खू फरार हो गये। इस सिलसिले में गोवध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।