1044 वरिष्ठ नागरिकों को यूपी सरकार ने तीर्थयात्रा पर भेजा
June 20, 2016
लखनऊ, प्रदेश के धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय कुमार मिश्र तथा प्रमुख सचिव, धर्मार्थ कार्य नवनीत सहगल ने आज दोपहर समाजवादी श्रवण यात्रा को चारबाग रेलवे स्टेशन से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के निवासियों तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए यह यात्रा शुरू की गयी है।
धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार यात्रियों को हर संभव मदद देगी। उन्होंने कहा कि जिन यात्रियों को इस बार तीर्थयात्रा पर जाने का अवसर नहीं मिला है, उन्हें अगली बार समाजवादी श्रवण यात्रा में शामिल किया जायेगा। इस अवसर पर प्रमुख सचिव धर्मार्थ कार्य नवनीत सहगल ने कहा कि कुल 1044 तीर्थयात्री महाकालेश्वर, उज्जैन एवं ओमकालेश्वर की समाजवादी श्रवण यात्रा पर रवाना हुए हैं। ये लोग अपनी यात्रा सम्पन्न कर आगामी 23 जून को लखनऊ वापस आ जायेंगे। उन्होंने कहा कि लखनऊ के अलावा बनारस से आगामी जुलाई महीने से समाजवादी श्रवण यात्रा ट्रेन चलायी जायेगी। प्रत्येक मण्डल से तीर्थयात्रा पर भेजने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।