108 देशों में देखा गया, यूपी पंचायत चुनाव का रिजल्ट

यूपी के प्रधान चुनाव के रिजल्ट पर इस बार प्रदेश ही नहीं दुनियाभर की नजर रही। प्रधान चुनाव का महत्व कितना अधिक है इसका अंदाजा ऑनलाइन रिजल्ट देखने वालों की सूची से लगाया जा सकता है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार है। राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय के अनुसार रात ग्यारह बजे तक भारत में 2,96,752 और अमेरिका में 85,464 लोगों ने रिजल्ट देखा। सउदी अरब में 2180, संयुक्त अरब अमीरात में 1589, जापान में 1746 और यूके में 1449 लोगों ने प्रधान चुनाव का रिजल्ट देखा। इसके अलावा चीन, थाइलैंड, सिंगापुर, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, इटली, फ्रांस, स्वीडन, मोरक्को, लेबनान, बेलारूस, माल्टा, चेक रिपब्लिक आदि देशों में भी प्रधान चुनाव का रिजल्ट देखा गया। इससे यह पता चलता है कि देश की राजनीति में अपनी दखल रखने वाले हिन्दी पट्टी के लोगों में उत्तर प्रदेश का दबदबा किसी से छुपा हुआ नहीं है। ऐसे में विधानसभा चुनाव से करीब दो साल पहले हुए पंचायत चुनाव पर सबकी नजर थी। इस चुनाव से कई प्रत्याशी और उनके सरपस्त विधानसभा के चुनाव में अपनी जमीन तलाशने में लगे हुए थे। बड़ी पार्टियां किसी न किसी रूप में इस चुनाव से जुड़ी हुई थीं। ऐसे में प्रधानी का रिजल्ट खासा मायने रख रहा था। इस रिजल्ट की त्वरित जानकारी को डिजिटल इंडिया ने आसान बना दिया। निर्वाचन आयोग ने जैसे-जैसे चुनाव के रिजल्ट अपडेट करना शुरू किया, वैसे-वैसे दुनिया भर के विजिटर अपने जानने वालों के रिजल्ट देखने वेबसाइट पर आने लगे। शाम के करीब छह बजे तक 87 देशों के लोग निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर लॉगइन कर चुके थे। रात साढ़ नौ बजे यह आंकड़ा 108 पर पहुंच गया।