हैदराबाद, तेलंगाना के आदिलाबाद, निर्मल, निजामाबाद, जगत्याल, नलगोंडा, सूर्यपेट, यादाद्री भुवंगिरी, रंगारेड्डी, महबूबनगर, नागरकुरनूल जिलों में 11 अक्टूबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने रविवार को यहां जारी बुलेटिन में बताया कि राज्य में 13 अक्टूबर को भी इसी तरह की स्थिति बने रहने का अनुमान है।
उन्होंने बताया कि अगले पांच दिनों के दौरान तेलंगाना के कई जिलों में छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसी अवधि में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश तथा गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। तेलंगाना में दक्षिण-पश्चिम मानसून कमजोर रहा है।
पिछले 24 घंटों के दौरान तेलंगाना के मेडचल मलकाजगिरी जिले में छिटपुट स्थानों पर बहुत भारी बारिश हुई है। बुलेटिन में बताया गया है कि इस दौरान राज्य में अलग-अलग स्थानों पर बारिश हुई है।