Breaking News

लखनऊ के स्कूटर इंडिया को फिर से चालू करने की मांग

नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अशोक वाजपेई ने लखनऊ स्थित स्कूटर इंडिया में फिर से वाहनों के उत्पादन शुरू किए जाने की सोमवार को राज्य सभा में मांग की।

श्री वाजपेई ने शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए कहा कि इस कारखाने के पास करीब डेढ़ सौ एकड़ जमीन है और उपकरण भी हैं जिससे यहां इलेक्ट्राॅनिक स्कूटर और दूसरे वाहनों का उत्पादन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक समय देश-विदेश में इस कंपनी का बहुत नाम था और यहां स्कूटर और तिपहिया वाहन का उत्पादन होता था। विदेशों से इस कंपनी को सहायता भी मिलती थी।

उन्होंने कहा कि इस कंपनी में साढ़े तीन हजार कर्मचारी थे लेकिन इसे धीरे-धीरे कर बंद कर दिया गया। उन्होंने इस कंपनी में फिर से उत्पादन शुरू करने का सरकार से आग्रह किया।