नयी दिल्ली, तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम एक रुपए 34 पैसे और डीजल की कीमत दो रुपए 37 पैसे प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की है। नए दाम आज रात मध्यरात्रि से प्रभावी हो जाएगें और इसमें कर अतिरिक्त होगा।
सरकारी क्षेत्र की तेल वितरण कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड ने देर शाम एक बयान में बताया कि
संशोधित दरों के अनुसार पेट्रोल के दाम दिल्ली में 66.45 रुपए , कोलकाता में 69.08 रुपए, मुंबई में 72.83 रुपए और चेन्नई में 65.96 रुपए होगें। डीजल की कीमत दिल्ली में 55.38 रुपए, कोलकाता में 57.64 रुपए, मुंबई में 61.05 रुपए और चेन्नई में 65.96 रुपए होगी। इससे पहले पेट्रोल और डीजल के दामों में चार अक्टूबर को भी वृद्धि की गयी थी।