Breaking News

शादी समारोह में हुए गैस विस्फोट से, 11 लोगों की मौत 30 से अधिक घायल

तेहरान , एक शादी समारोह में हुए गैस विस्फोट के कारण 11 लोगों की मौत हो गयी जबकि 30 से अधिक अन्य घायल हो

गए।

यह घटना पश्चिमी ईरान के कुर्दिस्तान प्रांत की है।

आईआरआईबी प्रसारक के मुताबिक कुर्दिस्तान प्रांत के डिप्टी गवर्नर-जनरल हुसैन हुशेकबल ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, “ इस विस्फोट के कारण शादी समारोह में शामिल होने आए 11 मेहमानों की मौत हो गयी जबकि 34 अन्य

घायल हो गए।

जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।”

सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।