औरंगाबाद, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1147 नये मामले दर्ज किये गये जिससे संक्रमितों की संख्या 39643 हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि शनिवार रात तक इस क्षेत्र में इस जानलेवा विषाणु के कारण 20 मरीजों की मौत हुई। इसके साथ ही मराठवाड़ा क्षेत्र में इस महामारी से होने वाली मौतों की संख्या 1227 हो गयी।
मराठवाड़ा क्षेत्र में 25000 लोग अब तक इस प्राण घातक विषाणु से निजात पाने में कामयाब हुए हैं।
यूनीवार्ता द्वारा विभिन्न जिला मुख्यालयों से संग्रहित किये गये आंकड़ों के अनुसार इस दौरान सबसे अधिक औरंगाबाद जिले में 306 मामले दर्ज किये तथा पांच मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद परभणी में 62 मामले और पांच की मौत, नांदेड़ में चार मौत और 196 मामले , उस्मानाबाद में तीन की मौत तथा 185 मामले, लातूर में 200 मामले और एक की मौत, जालना में 71 मामले और एक की मौत, हिंगोली में एक की मौत तथा 44 मामले तथा बीड जिले में 83 नये मामले दर्ज किये गये।