लखनऊ में मिले 1160 नये कोरोना संक्रमित, ये है अन्य जिलों की स्थिति ?

लखनऊ , उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आये मरीजों के स्वस्थ्य होने की दर में लगातार इजाफा हो रहा है लेकिन वैश्विक महामारी से सर्वाधिक लखनऊ में नये मरीजों की संख्या में बरकरार तेजी स्वास्थ्य विभाग के लिये चिंता का सबब हो सकती है।

अपर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक प्रदेश में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट 79.39 फीसदी है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण के 5827 नये मामले प्रकाश में आये है जिसमें सिर्फ लखनऊ में मिले 1160 मरीज शामिल है जिन्हे मिलाकर यहां एक्टिव मरीजों की संख्या दस हजार 90 हो गयी है।

राज्य में इस दौरान 84 मरीजों की मृत्यु हुयी है जबकि 6594 संक्रमितों ने बीमारी से निजात पायी। राज्य में अब तक 4953 संक्रमितों की मौत हो चुकी है जबकि दो लाख 76 हजार 690 मरीज बीमारी से उबर चुके है। राज्य में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या 66874 है जिनमें 34687 होम आइसोलेशन में है।

उन्होने बताया कि पिछले 24 घण्टे में एक लाख 54 हज़ार 244 सैम्पल टेस्ट किये गए जिसे मिलाकर अब तक 83 लाख 99 हज़ार 785 सैम्पल टेस्ट किये गए हैं। राज्य में अब तक अब तक एक लाख 78 हज़ार 123 लोगों ने होम आईसोलेशन की सुविधा ली है जिसमें एक लाख 43 हज़ार 436 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होने कहा कि कोरोना टेस्ट होने के बाद जानकारी मिलने में वक़्त लगता था लेकिन अब वेबसाईट पर लोड किया जायेगा। टेस्ट के समय संदिग्ध मरीज ने जो फ़ोन नम्बर दिया होगा। वो डालने पर ओटीपी आएगा जिसे डालने पर रिज़ल्ट सामने होगा। मुख्यमंत्री रविवार को इस सुविधा की शुरूआत करेंगे।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी बुलेटिन के अनुसार कानपुर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 384 नये मामले सामने आये है जबकि प्रयागराज में 309,गोरखपुर में 211,गाजियाबाद में 132,मेरठ में 216,नोएडा में 174,वाराणसी में 143, बरेली में 136,मुरादाबाद में 159,अलीगढ़ में 102,अयोध्या में 112,आगरा में 103,झांसी में 99 और बाराबंकी में 92 नये मरीज मिले हैं।

लखनऊ में अब तक मिले कुल मरीजों में 35 हजार 594 मरीज स्वस्थ हो चुके है जबकि 585 की मौत हो चुकी है जो राज्य में सर्वाधिक है वहीं कानपुर में अब तक 576 मरीज कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके है।

Related Articles

Back to top button