धारा 370 हटाने के लिए संसद के दोनों सदनों में दो -तिहाई बहुमत जरूरीः विश्व हिंदू परिषद

vishva-hindu-parishad_566535e030968जम्मू,  विश्व हिंदू परिषद की जम्मू कश्मीर इकाई ने आज स्वीकार किया कि संसद के दोनों सदनों में दो तिहाई की बहुमत वाली सरकार के बगैर संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाया नहीं जा सकता। विहिप अध्यक्ष लीलाकरण शर्मा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, मैं एक वकील हूं। मुझे अच्छी तरह पता है कि लोकसभा और राज्यसभा में दो तिहाई बहुमत के बगैर कोई भी सरकार अनुच्छेद 370 को नहीं हटा सकती।

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि विहिप ने जम्मू के दौरे पर हाल में आए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के समक्ष इस अनुच्छेद हो हटाने की मांग रखी है। केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार होने के बावजूद अनुच्छेद 370 न हटने से जुडे सवाल पर शर्मा ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर सम्बन्धी विधेयक लोकसभा से पारित होने के बावजूद राज्यसभा से इसे पारित कराने में मोदी सरकार को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अनुच्छेद 370 हटाने के लिए तो दोनों सदनों में दो -तिहाई बहुमत चाहिए। कश्मीर के मौजूदा हालात को ठीक करने के लिए उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर हमला करके आतंकवादियों के शिविरों को नष्ट करने की मांग की। शर्मा ने आतंकवाद को सख्ती से कुचलने की मांग की। बलूचिस्तान के मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में उठाने के लिए मोदी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब पाकिस्तान के छह टुकड़े हो जाएंगे।

Related Articles

Back to top button