सोनीपत में कोरोना के 129 नए मामले

सोनीपत, हरियाणा के सोनीपत में शनिवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 129 नए मामलों की पुष्टि से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5186 हो गई है।

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने आज यहां बताया कि सोनीपत में सायंकाल तक कोरोना वायरस के 129 नये पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। इनके साथ ही जिले में संक्रमितों मरीजों का आंकड़ा बढक़र 5186 हो गया है।

श्री पूनिया ने कहा कि सुखदेव गरम धरम ढ़ाबों पर बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन और ज्यादा सख्ती के मूड में है। रेस्त्रा और ढ़ाबों के कर्मचारियों और ग्राहकोंं के लिए मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना अनिवार्य किया गया है। सैनेटाइजर का प्रयोग समय-समय पर किया जाना होगा।

उन्होंने विशेष निर्देश दिए कि कर्मचारियोंं तथा ग्राहकों के मास्क को निर्धारित नियमानुसार ही नष्ट किया जाए। ऐसे ही यदि मास्क खुले में अथवा कूड़ें में फेंके गए तो संबंधित ढ़ाबों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एसडीएम और सीएमओ को निर्देश दिए कि वे मास्क इत्यादि को नष्ट किये जाने की जांच करें।

Related Articles

Back to top button