Breaking News

सहारनपुर में 13 और मिले कोरोना पाॅजिटिव

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 13 और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 384 हो गई है।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने मंगलवार को यहां बताया कि सहारनपुर के सांसद के परिवार के चार सदस्यों भाभी, बेटे की पत्नी, भतीजा और नौकरानी के नमूने जांच में पाॅजिटिव निकले। सांसद और उनका पुत्र तथा एक अन्य सदस्य पांच दिन पूर्व संक्रमित निकले थे।

उन्होंने बताया कि देवबंद की फल और सब्जी मंडी में काम करने वाला एक मजदूर का नमूना पाॅजिटिव मिला। मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद आज नवीन मंडी स्थल पर फल और सब्जी का कारोबार बंद करा दिया गया। फल और सब्जी के व्यापारियों ने बताया कि अचानक पुलिस ने नवीन मंडी स्थल पहुंचकर लोगों को वहां से जबरन खदेड दिया। जिससे किसानों के लाखों रूपये मूल्य के आम, फल, सब्जी खराब हो गए और छोटे व्यापारी और खरीदार बिना माल खरीदे वापस लौट गए।

उधर रामपुर मनिहारान में एक चिकित्सक को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 बी एस सोढी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 22 नए रोगी मिले थे जबकि 23 स्वस्थ हुए रोगियों को घर भेज दिया गया।