आकाशीय बिजली का कहर,हुई 13 लोगों की मौत

गोपालगंज, बिहार के गोपालगंज जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुरूवार को वज्रपात की घटना में 13 लोगों की मौत हो गयी तथा 13 अन्य झुलस गये।

जिलाधिकारी अरशद अजीज ने यहां बताया कि जिले के थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में वज्रपात की घटना में मुस्ताक आलम (22) और अफरोज आलम (28) की मौत हो गयी। वहीं, जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के लुहसी गांव के कृष्णा कुमार (21) ,नौतन हरैया गांव के अजीम आलम (40) ,माझा थाना क्षेत्र के शेखपरसा गांव के गणेश साह (55) और विजयीपुर थाना क्षेत्र के चखनी टोला गांव में अफसाना खातून (12) की मौत हो गयी।

श्री अजीज ने बताया कि जिले के बरौली थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से राजा राम यादव (45) ,बघेजी गांव में चंपा देवी (35) ,बखरौर गांव में रीना देवी (35) और सोनबरसा गांव में आनंद महतो (40) की भी झुलस कर मौत हो गयी। वहीं जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के विशुनपुपर गांव में वज्रपात से निरंजन साह (22) ,कटैया थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव में मुन्नी देवी (42) और बैंकुठपुर थाना क्षेत्र के कतालपुर गांव में मुर्शीद आलम (25) की भी मौत हो गयी। वज्रपात की घटना में 13 लोग घायल हो गये है जिन्हें गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button