औरैया, उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में गुरूवार को पिता-पुत्र समेत चार और लोगों में कोरोना पाॅजीटिव होने की पुष्टि के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 102 हो गयी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अर्चना श्रीवास्तव ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में चार लोग पाॅजीटिव मिले है। उनमें अछल्दा ब्लाक के ग्राम छछूंद निवासी 36 वर्षीय और उसका 14 वर्षीय पुत्र शामिल है। दोनों कुछ दिन पहले दिल्ली से गांव आये थे। तीसरा मरीज फफूंद क्षेत्र के गांव गदनपुर फफूंद निवासी 36 वर्षीय युवक है, जो कि गुरूग्राम से अपने गांव आया था। चौथा मरीज एरवाकटरा ब्लाक के ग्राम दोवामांफी निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति है, जो कि दोवामांफी के मरीजों के संपर्क में आया था। चारो मरीजो को दिबियापुर स्थित कोविड एल वन हौस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिये कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिये जा रहे है । इसी क्रम में आज आज 136 सैंपल लिए गए, अब तक जिले में कुल 4515 सैंपल लिये जा चुके हैं इसमें से 4175 नेगेटिव जबकि 244 सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। इस प्रकार जिले के कुल 102 लोग पॉजिटिव में से आज चार लोग उपचार के उपरांत ठीक हो कर घर वापस जा चुके हैं और वर्तमान में कुल 38 कोनोरा एक्टिव हैं।