Breaking News

यूपी में कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले,देखें पूरी लिस्ट……

लखनऊ,उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रशानिक में बड़ा फेर बदल किया है. योगी सरकार ने कई आईएस और पीसीएस  अधिकारियों के तबादले कर दिए।  स्थानांतरित अधिकारियों का विवरण इस प्रकार है-

जातीय भेदभाव की शर्मनाक घटना, दलित होने के कारण अफसर को पानी तक देने से किया इंकार

योगी सरकार ने आईएएस अधिकारियों के किये तबादले

इन 12 पीसीएस अफसरों के तबादले

रामानुजम सिंह–अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), बलरामपुर– अपर आयुक्त, गोरखपुर मंडल, गोरखपुर।

अजय कांत सैनी– अपर निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय– अपर आयुक्त, गोरखपुर मंडल, गोरखपुर।

रतिभान– अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) एवं उप संचालक चकबन्दी महाराज– अपर आयुक्त, गोरखपुर मंडल, गोरखपुर।

अमित कुमार– उपजिलाधिकारी, स्थानान्तरणाधीन नगर मजिस्ट्रेट, मऊ– अपर नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ।

अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को दिये खास निर्देश, कहा-सरकार से पहले समाजवादी पहुंचें

बीजेपी के जुमले से मैचिंग के कारण,बदले गये इस फिल्मी गाने के बोल….

बदलू प्रसाद– उपजिलाधिकारी, सिद्घार्थनगर– नगर मजिस्ट्रेट, मऊ।

राजेंद्र सिंह सेंगर– अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) कानपुर देहात– अपर जिलाधिकारी (नगर) मुरादाबाद।

अनिल कुमार मिश्रा– अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), संतकबीरनगर– अपर जिलाधिकारी, बागपत।

डा. वन्दना वर्मा– विशेष सचिव, संस्कृति विभाग एवं अपर निदेशक संस्कृति– निदेशक, महिला कल्याण।

पूर्व राष्ट्रपति का परिवार भी भारत का नागरिक नहीं….

भारत मे व्यापार और व्यापारी संकट की स्थिति मे- अखिलेश यादव

शिशिर– विशेष सचिव, भाषा विभाग को वर्तमान पद के साथ-साथ विशेष सचिव, संस्कृति विभाग का अतिरिक्त कार्यभार प्रदान किया गया है।

शेषमणि पांडेय– विशेष सचिव एवं निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग– मुख्य कार्यपाल अधिकारी, भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण, भदोही।

रघुबीर– विशेष सचिव, धर्मार्थ कार्य विभाग– विशेष सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण।

इस फोटो को शेयर कर अखिलेश यादव ने किया योगी सरकार पर बड़ा हमला…

आजम खान की पीएम मोदी को नेक सलाह, कहा दूर रहें इस नेता से नही तो…?