भोपाल, भोपाल में 22 नए कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1395 हो गयी है।
भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अनुसार गुरुवार रात 22 रिपोर्ट पॉजीटिव आयीं। हालाकि 1242 रिपोर्ट निगेटिव भी आयीं। जिले में अब कोरोना संक्रमित 1395 हो गए हैं। जिले में 54 लोगों की मौत दर्ज हुयी है।
भोपाल में अब तक 903 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केस यानी अस्पताल में उपचाररत लोगाें की संख्या 398 है। शहर का जहांगीराबाद क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इस सघन आबादी वाले क्षेत्र में कोरोना संक्रमित काफी तादाद में मिले हैं।