नयी दिल्ली , दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को गुरु तेग बहादुर अस्पताल का दौरा किया और राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में हो रही वृद्धि के मद्देनजर तैयारियों तथा सुविधाओं का जायजा लिया और इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही अस्पतालों में 1400 आईसीयू बेड्स बढ़ाए जाएंगे।
श्री केजरीवाल ने बताया कि डॉक्टरों तथा अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक के दौरान डॉक्टर आईसीयू बिस्तरों की संख्या 232 और बढ़ाने पर सहमत हुए हैं यानी जीबीटी अस्पताल में अब आईसीयू बिस्तरों की संख्या 400 हो जाएगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में अगले कुछ दिनों में 663 आईसीयू बेड्स बढ़ाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने 750 अतिरिक्त आईसीयू बिस्तरों के बढ़ाने का आश्वासन दिया है। इस तरह से दिल्ली में अगले कुछ दिनों में 1400 आईसीयू बिस्तर बढ़ जाएंगे।