राजस्थान में 1570 नये कोरोना संक्रमित मामले, 13 लोगों की मौत

राजस्थान में 1570 नये कोरोना संक्रमित मामले, 13 लोगों की मौत

जयपुर, राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज 1570 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87 हजार 797 पहुंच गई और 13 मरीजों की और मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 1108 हो गयी है।

चिकित्सा निदेशालय की ओर आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार नये मामलों में सर्वाधिक मामले राजधानी जयपुर में 290, जोधपुर मे 271, कोटा में 165, अलवर में 90, अजमेर में 69, सीकर में 64, झालावाड़ और बारां में 60-60, बीकानेर में 54, पाली में 40, राजसमंद में 38, बांसवाड़ा में 37, झुंझुनू में 33, चित्तौड़गढ़ और बूंदी में 27-27, नागौर में 25, चूरू में 23, सवाई माधोपुर में 23, टोंक और भरतपुर में 18-18, बाड़मेर में 17, भीलवाड़ा में 15, गंगानगर और प्रतापागढ़ में 14-14, उदयपुर और सिरोही में 12-12, दौसा और धौलपुर में 11-11, जैसलमेर और हनुमानगढ़ में छह-छह, करौली में पांच, जालौर में चार नये मामले आए है।

प्रदेश में आज 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की और मौत हो गयी। इसमें बाड़मेर और जयपुर में दो-दो, भरतपुर, जोधपुर, कोटा, पाली, अजमेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ और सिरोही में एक-एक मरीज की मौत शामिल है। इसके साथ ही प्रदेश में कांरोना संक्रमित से कुल मृतको की संख्या बढ़कर 1108 हो गयी है।

राज्य में अब तक 24 लाख 16 हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें 87 हजार 797 पॉजिटव मिले हैं। इनमें 71899 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 70835 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में 14 हजार 790 एक्टिव केस बचे है।

Related Articles

Back to top button