Breaking News

86 फीसदी पुलिसकर्मियों ने दी कोरोना को मात

मुंबई, देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना वायरस राज्य पुलिस के लिए दिनों दिन घातक सिद्ध हो रहा है और पिछले 24 घंटों में 327 और पुलिसकर्मियों के इसकी चपेट में आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 23,360 हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि कोरोना को मात देने वाले पुलिसकर्मियों की दर 86 फीसदी को पार कर गयी है।

महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से बुधवार को जारी आंकड़ों में पिछले 24 घंटों में एक और पुलिसकर्मियों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 246 हो गई है।

अब तक हुए कुल संक्रमित पुलिसकर्मियों में 2,563 अधिकारी भी शामिल हैं। जानलेवा कोरोना वायरस के कारण मृत पुलिसकर्मियों में 25 अधिकारी शामिल हैं।

महाराष्ट्र में वर्तमान में 2,975 पुलिसकर्मी कोरोना से पीड़ित हैं जिनमें 365 अधिकारी शामिल हैं। सभी मरीजों का विभिन्न अस्पतालों एवं कोविड केंद्रों में उपचार किया जा रहा है।

कोरोना से अब तक 20,139 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं जिनमें 2173 अधिकारी शामिल हैं। कोरोना को हराने वाले पुलिसकर्मियों की दर बढ़कर 86.21 फीसदी पहुंच गयी है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 4,666 कम हाेकर 2,60,789 रह गये हैं जबकि 430 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 36,181 हो गयी है। इस दौरान 19,212 लोग संक्रमण मुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,69,159 हो गयी।